Anupama Latest Spoiler 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। पाखी की कोशिशे रंग लग रही हैं जिसकी वजह से अनुज और अनुपमा साथ होने वाले हैं। इस बात से वनराज और माया बिल्कुल भी खुश नहीं है। माया कहती हैं कि मैं अनुज को खुद से दूर नहीं जाने दूंगी।
अनुज माया को समझता है कि उसने अपनी जिदंगी में सिर्फ अनुपमा से प्यार किया है। इसके अलावा उसके जिंदगी में किसी के लिए कोई जगह नहीं है।
माया अनुज के प्यार में इतनी पागल हो गई है कि वो अपनी मांग में अनुज के नाम सिंदूर लगाती हैं औ मंगलसूत्र तक पहन लेती हैं। माया को लगता है कि ये सब करने से अनुज और अनुपमा एक बार फिर अलग हो जाएंगे। माया अनुज के सामने खूब ड्रामा करेगी कि वो उसे छोड़कर नहीं जाए।
वहीं, वनराज को पूरी उम्मीद है कि अनुज और अनुपमा फिर कभी एक नहीं हो सकते हैं। वनराज और बा को चाहते हैं कि अनुपमा एक बार फिर अपने परिवार की जिम्मेदारा संभाले और शाह परिवार में वापस आ जाए।
काव्या बा और वनराज की बातों को सुनकर उनका मजाक उड़ाती हैं।
काव्या दोनों से कहती हैं कि कुछ भी हो जाए अनुज और अनुपमा को एक होने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि वो दोनों एक- दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं।
अनुपमा की वजह से पाखी और अधिक में जमकर झगड़ा होता है।
इधर अनुज की वापसी से अनुपमा बेहद खुश है। वो अनुज की वापसी की खुशखबरी अपनी मां काता को बताती है। इस बात को जानने के बाद कांता बिल्कुल खुश नहीं होती है। उन्हें लगता है कि अनुज -अनुपमा के लिए सही नहीं है।
वो अनुपमा का ख्याल नहीं रख सकता है। कांता कहती हैं कि जब तक मुझे अनुज पर पूरा भरोसा नहीं हो जाता है। मैं तुम्हें कपाड़िया हाउस नहीं जाने दूंगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी में विलेन बनेगा कांता।