सीरियल अनुपमा में हर दिन नए ट्विस्ट दर्शकों को बांधे हुए हैं.
अनुपमा को सफाई के दौरान मनोहर का छुपा हुआ अतीत मिलेगा, व्हाइटबोर्ड पर अनुपमा कुछ लिखेगी जो चर्चा का विषय बन जाएगा.
मनोहर अनुपमा की लिखावट की तारीफ करेगा, फिर कहेगा एक कप चाय भी बना दो.
इधर प्रार्थना रास्ते में जा रही थी, उस वक्त पता चलेगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है, छुपते-छुपाते प्रार्थना रहने की इजाजत लेगी.
गौतम प्रार्थना का पीछा करेगा, जबरन कार में बिठाने की कोशिश करेगा, जिससे प्रार्थना बाल-बाल बचेगी.
शाह हाउस में अंश को लेकर बवाल मच जाएगा, लीला ने अंश की तुलना वनराज से करेगी जवाब में तीखा पलटवार मिलेगा.
मनोहर का डांसिंग बैकग्राउंड अनुपमा ने सीखा, मनोहर अहमदाबाद जाने की तैयारी में जुट जाएगा.
राही डांस की प्रैक्टिस में मग्न दिखेगी, लेकिन प्रेम के मुंबई जाने की खबर से अंदर से टूटी हुई महसूस करेगी.