Anupama Written Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' अपने सुपरहिट 1000 एपिसोड पूरे कर चुका है। ये सीरियल जब से टेलीकास्ट हुआ है, तब से ही टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है।
कहानी में शाह और कपाड़िया परिवार के तमाशे दर्शकों को काफी पसंद आते हैं, जिसे अनुपमा सुलझाती हुई दिखती है। इन दिनों शाह हाउस में डिंपल ने हंगामा किया हुआ है।
मालती देवी ने समर और डिंपल को नौकरी से निकाल दिया है, जिस वजह से डिंपल का गुस्सा अनुपमा पर निकलता है। समर भी अनुपमा पर आरोप लगा देता है कि मालती देवी ने उनकी वजह से उसे जॉब से निकाला। ये तमाशा यहीं शांत नहीं होगा।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा बड़ा फैसला लेती हुई दिखाई देगी।
टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि कपाड़िया हाउस में अनुज अपने भाई अंकुश पर भड़कता है क्योंकि वह रॉमिल को सिर पर चढ़ा रहा है।
इस दौरान अनुज सबको बोलता है कि उसे पता है कि घर और बिजनेस में क्या हो रहा है और जल्द ही मीटिंग के लिए तैयार हो जाए।
दूसरी तरफ शाह हाउस में डिंपल परिवार वालों के खिलाफ हद से ज्यादा बोलने लगती है, जिस वजह से अनुपमा का हाथ उस पर उठ जाता है। समर अपनी मां से सवाल पूछने की हिम्मत करता है, लेकिन अनुपमा उसे पूरे 101 थप्पड़ मारने की धमकी देकर चुप करवा देती है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा डिंपल को जवाब देते हुए कहती है, 'तुझे मुझसे बात करनी है तो सिर्फ मुझतक रहे। मेरे पति और मां-पिता पर गई, तो ऐसे ही जवाब मिलेगा।'
इसके बाद वह डिंपल से कहती है कि मुझे जरा भी शौक नहीं है किसी और की गृहस्थी में टांग घुसाने का। तुम लोग अच्छी तरह घर क्यों नहीं संभालते हो। मैं तुम लोगों के भरोसे तो अपने बा-बाबूजी को नहीं छोड़ सकती।
इस घर में सबने तुझे अपनाने की कोशिश की। तूने इस घर के लिए क्या किया है।' अनुपमा समर और डिंपल को ताना मारते हुए कहते हैं कि तुम लोगों को साइकिल चलाने तक आती नहीं है और हवाई जहाज चलाना है।