सीरियल की शुरुआत में दिखाया गया कि कैसे डिंपी और पाखी के बीच बहस हो रही थी, जिस पर समर डिंपी का साथ देते हुए कहता हैं कि डिंपी सिर्फ अकादमी का भला चाहती हैं। इसको सुनते ही पाखी कहती हैं कि वह डिंपी के लिए अच्छा चाहता है, आज डिंपी उनसे अकादमी का नाम बदलने के लिए बोल रही है और कल वह पूरी अकादमी को अपने नाम पर करने को कहेगी।