Anupama, TRP List: टीवी की दुनिया में इस हफ्ते भी टीआरपी की जंग जोरदार रही। बार्क इंडिया की ओर से जारी हुई लेटेस्ट टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ फिर से नंबर 1 की कुर्सी पर पहुंच गया है, जबकि पिछले हफ्तों तक टॉप पर बना हुआ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस बार पिछड़ गया है।
इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी शोज़ की लिस्ट
अनुपमा (स्टार प्लस) – दमदार फैमिली ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट की वजह से शो ने फिर नंबर 1 पोजीशन हासिल की।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (स्टार प्लस) – इस हफ्ते टीआरपी में गिरावट, नंबर 2 पर खिसका।
गुम है किसी के प्यार में (स्टार प्लस) – रोमांस और ड्रामा से भरपूर, तीसरे पायदान पर कायम।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) – लगातार अच्छा प्रदर्शन, चौथे स्थान पर।
तुलसी मां (कलर्स) – पौराणिक कहानी के दम पर टॉप 5 में एंट्री। इमली (स्टार प्लस) तेरे बिन (जी टीवी) पांड्या स्टोर (स्टार प्लस)
सुपरस्टार सिंगर 3 (सोनी टीवी) – सिंगिंग टैलेंट ने दर्शकों का दिल जीता। बिग बॉस ओटीटी 3 (जियो सिनेमा) – डिजिटल प्लेटफॉर्म से टीवी टीआरपी लिस्ट में जगह बनाई।
क्यों गिरा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का ग्राफ?
टीवी एक्सपर्ट्स का मानना है कि अनुपमा में हालिया फैमिली ड्रामा और नए किरदार की एंट्री ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। वहीं, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के ट्रैक में दोहराव और धीमी कहानी ने उसकी रफ्तार कम कर दी है।