Anupama 11 July 2023 Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि छोटी अनु को माया की मौत के सदमे के कारण एंग्जाइटी अटैक आने लगते हैं।
वहीं दूसरी तरफ अनुपमा सभी को बिना बताए मुंबई चली जाती है, जिसके कारण बा और डिंपी के बीच में बहस छीड़ जाती है।
सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की छोटी अनु की तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ रही होती है। इसी दौरान पाखी अनुज से कहती है की मम्मी को आप बुला सकते हो। इस बात को सुन अनुज कहता है की मैं अनुपमा को ना बुलाना चाहता हूं ना छोटी अनु के बारें में कुछ बताऊंगा।
इसी दौरान छोटी अनु बार बार मम्मी चिलाने लगती है। वहीं दूसरी तरफ अनुज छोटी की हालत देख रोने लगता है और कहता है कि मैं अपनी बच्ची को इस हालत में नहीं देख सकता हूं। वह मन ही मन अनुपमा को वापिस लाने के लिए सोच रहा होता है।
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आए दिखाया जाएगा की पूरा शाह परिवार अनुपमा के साथ वक्त बिताने के लिए उसके पास पहुंच जाता है।
इसी दौरान सभी को देख अनुपमा इमोशनल हो जाती है, लेकिन मन ही मन छोटी अनु के बारे में सोच रही होती है।
वहीं अनुज को बेबस हो कर जमीन पर गिर जाता है, जिसे देख अंकुश उसे संभालने को कहता है। रोते-रोते अनुज कहता है कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है मैं क्या करूं।
वो कहता है कि छोटी को मैं देखूंगा चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं अपनी अनु की उड़ान नहीं रोक सकता हूं।