Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड रक्षाबंधन स्पेशल सीक्वेंस के लिए माहौल सेट करता नजर आएगा
एपिसोड की आखिर में लीला का भाई शाह निवास में कदम रखेगा। अनुपमा और बाकी सभी लोग उसे देखकर खुश हो जाएंगे। ढेर सारी मस्ती होगी, लेकिन इस मस्ती का लेवल अगले एपिसोड में इससे भी कई गुना ज्यादा रहने वाला है।
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और उसकी डांस रानीज शाह निवास में रक्षाबंधन बनाएंगी, लेकिन यह त्यौहार काफी स्पेशल रहने वाला है।
सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सभी डांस रानियां अनुपमा को बीच में एक कुर्सी पर बिठाकर उसे घेर लेंगी और कहेंगी कि आप हमारी बड़ी बहन की तरह हैं, और बड़ी बहन भी भाई की तरह ही होती है, इसलिए आज हम सभी आपको राखी बांधेंगी।
लेकिन राखी के बदले में सभी लड़कियां अनुपमा से एक वादा मांगेंगी। भारती अनुपमा से कहेगी, अनु इस राखी के बदले हमें आपसे एक वादा चाहिए, कि आप कभी हमारा साथ नहीं छोडेंगी, हमेशा हमारे साथ रहेंगी।
अनुपमा भी सभी को गले लगाएगी और वादा करेगी कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं हमेशा-हमेशा तुम लोगों के साथ रहूंगी।
माहौल काफी पॉजिटिव हो जाएगा और सभी लोग भावुक हो जाएंगे, लेकिन अनुपमा की बेटी राही हमेशा की तरह अपनी मां को नफरत की नजर से देखकर मन ही मन खिसिया रही होगी।
वो यह देखकर कुंठित होगी कि उसकी मां इतनी खुश है और इन लड़कियों को अपनी बेटी की तरह प्यार दे रही है, लेकिन प्रोमो वीडियो में आगे जो दिखाया गया है वो काफी शॉकिंग है।
अनुपमा सीरियल में एक नई किरदार की एंट्री होगी जो कहानी को एक नई दिशा देगी। रक्षाबंधन पर अनुपमा जाकर अपने भाई से मिलने और उसे राखी बांधने जाएगी। वह उसके दरवाजे पर पहुंची ही होगी कि उसे घर के अंदर से किसी औरत के जोर-जोर से चिल्लाने और लड़ने की आवाज सुनाई पड़ेगी।
यह औरत और कोई नहीं अनुपमा के भाई भावेश की पत्नी होगी, जिसने उसकी जिंदगी नर्क बना रखी है। अनुपमा जब अपनी भाभी से पहली बार मिलेगी तो वह कहेगी, जहां इतने साल नहीं आई तो आज भी नहीं आती, जहां हमारे खुद के लाले हैं, तुम्हें क्या खिलाएंगे।