सीरियल 'अनुपमा' में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। अमेरिका जाने के नाम पर अनुपमा के घर में रोज नई नौटंकी हो रही है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुज अनुपमा को नहीं बताता है कि छोटी अनु की तबियत खराब हो गई है।
अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी करती है। जाने से पहले अनुपमा अपनी मां और शाह परिवार के लोगों से विदाई लेती है।
वहीं पाखी भी अनुपमा को कुछ नहीं बता पाती है। अनुज अकेले में खूब रोता है। अनुज फैसला करता है कि वो अनुपमा को इस बार नहीं रोकेगा।
हालांकि खुद को रोकने के बाद भी अनुज एक बड़ी गलती कर बैठेगा। अनुज की एक बेवकूफी के चलते अनुपमा की जिंदगी तबाह हो जाएगी।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज छोटी को संभालेगा। छोटी अनु अपनी मां से मिलने के लिए जिद करेगी। इस दौरान छोटी अनु गिर जाएगी। अनुज बुरी तरह घबरा जाएगा।
एयरपोर्ट पहुंचकर अनुपमा को अनु की याद आएगी। अनु के हाल देने के लिए अनुपमा अनुज को फोन करेगी। मालती अनुपमा को बात करने से रोकेगी।
एयरपोर्ट में मौका पाते ही अनुपमा अनुज को फिर से फोन लगा लेगी। इस दौरान अनुज बताएगा कि अनु पूरी तरह से ठीक है। इसी बीच अनु अनुपमा का नाम लेकर जोर जोर से रोना शुरू कर देगी।
अनुज अचानक फोन काट देगा। अनुपमा बुरी तरह से घबरा जाएगी। अनुपमा मालती को छोड़कर अनुज के पास चली जाएगी। अनुपमा अमेरिका जाने के अपने फैसले को बदल देगी। अनुज को अपने घर में देखकर अनुज भी परेशान हो जाएगा।
गुस्से में मालती अनुपमा के घर जाएगी। मालती अनुपमा के मुंह पर चांटा मारेगी। इतना ही नहीं मालती ऐलान करेगी कि वो अनुपमा की जिंदगी को बद् से बद्तर बनाकर रहेगी।
अपने वीजा की वजह से नकुल भी अमेरिका नहीं जा पाएगा। अनुज अनुपमा को सपोर्ट करेगा। अनुज अनुपमा को अपने घर में एक बार फिर से पनाह देगा। हालांकि अनुपमा एक बार फिर से नौकरानी की तरह घर के कामों में लग जाएगी।