अनुपमा के 23 जून 2025 के एपिसोड में दर्शकों को एक और हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
मनोहर आज अनुपमा से अपनी ज़िंदगी के संघर्षों और बच्चों के बारे में बात करेगा. जिसके बाद अनुपमा भावुक हो जाएगी और ठान लेगी कि वह हमेशा उसकी मदद करेगी.
इधर शाह हाउस में परितोष के बेरोज़गार होने की खबर फैलेगी, जिससे परिवार में तनाव बढ़ जाएगा
वहीं तरुण, मनोहर को अपने घर को बेचने का दबाव डालेगा, और कहेगा कि अगर वह ऐसा नहीं करता, तो वह उसका अंतिम संस्कार भी नहीं करेगा.
अनुपमा, मनोहर के बुरे समय में उसका साथ देती हुई दिखाई देगी. लेकिन तरुण अनुपमा को यह चेतावनी देगा कि वह अपनी हद में रहे.
मनोहर अपनी पत्नी की यादों के कारण घर को बेचने के लिए तैयार होगा, लेकिन तरुण उसके ट्रॉफी तोड़ देता है, जिससे मनोहर को दुख होता है.
अनुपमा, मनोहर को दिलासा देते हुए उसकी मदद करने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन मनोहर उसकी मदद को ठुकरा देगा और कहेगा कि उसे मर जाने दो.
अनुपमा पर चोरी का आरोप लगेगा जब वह मनोहर के कागज़ात ढूंढ रही होगी. तरुण झूठे आरोपों में उसे फंसा देगा, जिससे अनुपमा के लिए और भी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.