टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अब ड्रामा, इमोशन और एक्शन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.
पंडित मनोहर की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से उनका बेटा उनके गले तक जा पहुंचता है, लेकिन अनुपमा की तत्परता से बड़ा हादसा टल जाता है.
अपने ही पिता को नचनिया कहकर जलील करने वाले बेटे ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई.
अनुपमा ने बिना किसी साधन के पंडित मनोहर को ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया, इंसानियत की मिसाल कायम कर दी.
राजा के पैसे से तोषु ने बिजनेस शुरू किया, ये जानकर वसुंधरा और ख्याति आगबबूला हो गईं और उन्होंने परी व राही पर निशाना साधा.
परी ने अपने पिता को बताया कि उसे राजा का पैसा वापस करना होगा, जिसे सुनकर तोषु और किंजल के बीच तकरार बढ़ गई.
प्रेम ने फोन कर अनुपमा से बात करने की कोशिश की, लेकिन अनुपमा ने साफ कह दिया कि वह अपनी बेटी के लिए मर चुकी है.
मुंबई की बारिश ने अनुपमा के घर की छत से पानी टपकाया, लेकिन उसकी असली जद्दोजहद रिश्तों की मरम्मत में दिखाई दी.