स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में आज का एपिसोड भी इमोशन, इंसानियत और पारिवारिक उलझनों से भरपूर रहेगा.
मेट्रो में अनुपमा एक लड़की से मिलेगी, जिससे बातचीत के दौरान वह राही की तस्वीर दिखाएगी और अपनी खुशी की वजह साझा करेगी.
स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर अनुपमा फिर साबित करेगी कि वह सिर्फ एक मां ही नहीं, एक संवेदनशील इंसान भी है.
शाह हाउस में योग दिवस की हलचल के बीच प्रार्थना की सोनोग्राफी का सच सामने आता है, जिससे इमोशनल माहौल बन जाता है.
अंश राही की तुलना अनुपमा से करता है, जिससे राही नाराज़ हो जाती है और रिश्तों की कशमकश खुलकर सामने आती है.
मनोहर डांस सिखाने की कोशिश करता है लेकिन अनुपमा अपने डर को लेकर पीछे हट जाती है, वहीं परितोष स्टार्टअप में कदम रखने की सोचता है.
पाखी पार्लर से ब्यूटी प्रोडक्ट्स चुराकर इशानी को देती है, जिससे शाह हाउस में एक और विवाद खड़ा हो जात है.
एपिसोड के लास्ट में अनुपमा झगड़े में भारती का साथ देती है, और मंगेश को कड़ा जवाब देती है, जिससे भारती भावुक होकर उसे धन्यवाद कहती है.