सीरियल अनुपमा की कहानी में एक बार फिर जबरदस्त तूफान आने वाला है.
अपने बेटे अंश की जान बचाने के लिए प्रार्थना रातों-रात मुंबई भाग निकलती है, गौतम की साजिश की भनक लगते ही प्रार्थना अपने बच्चे को लेकर जान बचाने के मिशन पर निकल पड़ती है.
मुंबई पहुंचने के बाद प्रार्थना की मुलाकात होती है अनुपमा से, दोनों की यह टक्कर एक नए रिश्ते की शुरुआत बन जाती है, जो आने वाले एपिसोड्स में कहानी को दिलचस्प मोड़ देगी.
मुंबई में अनुपमा अपने घर के दरवाजे प्रार्थना और अंश के लिए खोल देती है. वह न सिर्फ उनका साथ देती है, बल्कि उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी खुद उठाती है.
प्रार्थना की मुश्किलें देखकर अनुपमा उसके बच्चे की देखभाल का बीड़ा उठाती है. इस तरह अनुपमा एक बार फिर मां की भूमिका में नजर आएगी.
दूसरी ओर, माही जबरन प्रेम के साथ बिजनेस ट्रिप पर जाती है, उन्हें साथ देखकर राही को गुस्सा आता है, और उसे लगने लगता है कि प्रेम उसकी जिंदगी से दूर जा रहा है.
ट्रिप के दौरान प्रेम राही से अनुपमा के बारे में बात करने की कोशिश करेगा. हालांकि राही इससे बचने की कोशिश करेगी, लेकिन प्रेम उसे साफ बताएगा कि वह अनुपमा से मिल चुका है.
राही जब अपने करियर पर फोकस करते हुए डांस सीखने जाती है, उसकी अनुपमा से आमने-सामने मुलाकात होती है. यह पल दोनों के लिए चौंकाने वाला होगा, और कहानी को एक नए मोड़ पर ले जाएगा.