टीवी सीरियल अनुपमा आए दिन कई तमाशों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचता रहता है.
अनुपमा एक लड़की को बिंदी बेचते देख इमोशनल हो जाती है. छात्रा ने बताया कि यह उसका मार्केटिंग प्रोजेक्ट है, कोई सामान नहीं खरीदता. अनुपमा खुद उसके हेयर एक्सेसरीज़ बेचने में मदद करती है.
सामान बेचते हुए अनुपमा को अनुज के साथ बिताए पुराने दिन याद आते हैं, लेकिन तभी एक कॉल आता है जिससे उसे लगता है कि भगवान उसकी मदद देख रहा है.
इधर किंजल, पाखी के गंदे कमरे पर नाराज़ होती है और बात इशानी, परी की शादी तक पहुंच जाती है. पाखी ताना मारती है कि इशानी को कोई अमीर आदमी मिलेगा.
वहीं अंश को जैसे ही पता चलता है कि प्रार्थना अस्पताल में है, वह तुरंत उससे मिलने निकलता है और कहता है कि अगर वो नहीं चली तो वो वहीं रहेगा.
अनुपमा पवार हाउस में मेहमानों के लिए गुजराती खाना बनाती है. लेकिन जब उसे पता चलता है कि मेहमान अनिल और प्रेम हैं, तो उसका दिल बैठ जाता है.
माही, राही पर तंज कसती है, लेकिन वसुंधरा (मोटी बा) उसे करारा जवाब देती हैं कि जिम्मेदारी सिर्फ ऑफिस की नहीं, घर की भी होती है.
प्रेम जब अनुपमा के हाथ का खाना चखता है, तो उसे उसकी याद आती है और वह अचानक गुस्से में आ जाता है. उसे समझ नहीं आता कि वो स्वाद कैसे भूला हुआ था.
एपिसोड के अंत में दिखाया गया कि अनुपमा पवार हाउस छोड़ने का मन बनाती है, ताकि प्रेम से दूरी बना सके. लेकिन अगले एपिसोड में उनका आमना-सामना होना तय है.