टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट आ रहे हैं.
तोषु अपनी मां अनुपमा की पॉलिसी पर अपना हाथ डालने की कोशिश करेगा, लेकिन बापूजी को जल्द ही उसके इरादों का शक हो जाएगा.
बापूजी को यह पता चलेगा कि अनुपमा की पॉलिसी के पैसों का खेल पहले ही खत्म हो चुका है, जिसके बाद बापूजी को तोषु के झूठ का पता चलेगा.
बापूजी के शक को खत्म करने के लिए तोषु बापूजी को रास्ते से हटा देगा. जल्द ही बापूजी का एक एक्सीडेंट होगा, जिसमें उनकी जान जा सकती है.
बापूजी की मौत के बाद तोषु राही से मदद मांगने जाएगा, लेकिन राही उसकी मदद करने से मना कर देगी. तोषु को राही को मनाने में बहुत पसीने छूटेंगे.
राही, ख्याति के खिलाफ जाकर अनुज के नाम से एक डांस अकादमी खोलेगी, जहां वह बच्चों को डांस सिखाएगी. इस नए फैसले से ख्याति और माही की नींद उड़ जाएगी.
पंडित मनोहर के बच्चों को डांस सिखाने से मना करने के बाद अनुपमा उनके स्थान पर आकर बच्चों को डांस सिखाएगी, जिसे देखकर पंडित मनोहर चौंक जाएंगे.
जल्द ही एक डांस कॉम्पिटिशन में अनुपमा और राही का आमना-सामना होगा, जिससे राही का पारा हाई हो जाएगा और वह अनुपमा को नजरअंदाज कर देगी.