स्टार प्लस का शो अनुपमा दर्शकों को हर दिन नए ट्विस्ट और इमोशंस का डोज़ देता है.
तोषू अपनी बेटी के इलाज के नाम पर शाह हाउस का एक-एक कीमती सामान बेचने की तैयारी में लग चुका है.
बा को तब गहरा झटका लगता है जब तोषू सबसे पहले घर का कीमती फर्नीचर बेच देता है.
माही, राही और प्रेम को अलग करने की हर चाल चलती है, जिससे राही की डांस प्रैक्टिस में भारी रुकावट आ जाती है.
अनुपमा मोहल्ले की औरतों के साथ डांस की नई शुरुआत करती है लेकिन कुछ लोग उसकी टीम का मज़ाक उड़ाते हैं.
वसुंधरा और ख्याति मिलकर राही को टीम में शामिल नहीं होने देतीं, जिससे टीम के रजिस्ट्रेशन पर खतरा मंडराने लगता है.
शो में दिखाया जाएगा कि मोहल्ले वाले अनुपमा पर औरतों को बिगाड़ने का आरोप लगाएंगे, जिससे उसका आत्मबल डगमगाता है.
अनुपमा की टीम की एक लड़की अचानक भाग जाती है, जिससे कम्पटीशन से बाहर होने का डर मंडराने लगता है.