टीवी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दिलचस्प मोड़ पर है.
अनुपमा आज भारती के पैरों की एक्सरसाइज करवा रही होती है, दर्द के बावजूद भारती को बातों में उलझाकर वो अपना इलाज जारी रखती है.
जस्सी के सवाल पर अनुपमा कहती है कि जब आमदनी कम हो तो आदमी हर हुनर खुद सीख ही लेता है, जिससे उसका आत्मनिर्भर रूप सामने आता है.
घर में रीटा की गैरमौजूदगी पर जब भारती सवाल करती है, तो अनुपमा कहती है कि रीटा आएगी नहीं, उसे उसकी सास खुद लेकर आएगी.
पाखी की खुशी पूरे घर में छाई हुई है क्योंकि वह अपने पाखी सैलून एंड स्पा के खुलने की तैयारी में है, और खुद को मेहनत नहीं, बल्कि राज करने के लिए तैयार बताती है.
बा पाखी को फिर से हकीकत का आइना दिखाती हैं कि जब जब तू खुश होती है, कुछ न कुछ बुरा ही होता है.
उधर सरीता ताई देवी बनकर मोहल्ले में तमाशा करती हैं.
अंत में, सरीता की प्लानिंग से रीटा को डांस टीम में जगह दिलाने के लिए आशा, अनुपमा से मिन्नतें करती है और अनुपमा की योजना सफल हो जाती है.