सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में एक के बाद एक बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
अनुपमा की वजह से राही की जिंदगी में आ रहा है बड़ा तूफान, दोनों के बीच तनाव बढ़ने वाला है.
राही, प्रेम से झगड़ा कर बैठेगी, और उसे अनुपमा से नफरत न करने की सलाह देने पर प्रेम पर शक्की हो जाएगी.
ख्याति, प्रेम और राही के रिश्ते में खलल डालने के लिए नई चालें चलने वाली है, ताकि दोनों में दरार बढ़ सके.
अनुपमा, मोहल्ले की एक पीड़ित महिला की मदद करने का फैसला करेगी, जो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है.
समाज के खिलाफ खड़ी होकर अनुपमा मोहल्ले की औरतों को डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे उसका संघर्ष और बढ़ेगा.
पंडित मनोहर अनुपमा का बैकबोन बनेगा, डांस की तैयारी में उसकी मदद करेगा और अनुपमा के सपनों को उड़ान देगा.
किंजल, नौकरी से हाथ धोने के बाद गौतम से बदला लेने का ठान चुकी है और उसे बापूजी का पूरा सपोर्ट मिलेगा.