आज के अनुपमा एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिले हैं.
एपिसोड की शुरुआत पंडित मनोहर के छात्रों द्वारा मोहल्ले में डांस करते हुए की जाती है. महिलाओं की भीड़ इकट्ठा होती है, और अनुपमा डांस देखने कहती है, लेकिन सभी महिलाएं वहां से चली जाती हैं.
राही और माही के बीच का मुकाबले के बीच राही गिर जाती है. प्रेम तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंचता है, राही खुद को अनुपमा की तरह परफेक्ट क्यों नहीं मानती, इस सवाल पर सोचने लगती है.
प्रेम राही को गले लगाकर उसे सांत्वना देता है, लेकिन माही इससे चिढ़ जाती है. बाद में राही यह कहती है कि उसे अनुपमा जैसा नहीं बनना, लेकिन प्रेम उसे समझाता है कि वह उसकी मां है, दुश्मन नहीं.
वहीं अनुपमा, जसप्रीत और भारती यह सोचने लगते हैं कि वे स्टूडेंट्स कहां से लाएंगे, क्योंकि चौल की कोई भी महिला इसमें रुचि नहीं दिखाती है.
इधर किंजल रोते हुए घर लौटती है और बताती है कि उसे गौतम के कारण नौकरी से निकाल दिया गया. यह सुनकर तोषु और किंजल के बीच तकरार हो जाती है.
गौतम की बातों से गुस्से में आकर किंजल और तोषु के बीच बहस हो जाती है. गौतम का कहना है कि अब किंजल को कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी,
वहीं अनुपमा को खाना बनाने का ऑर्डर मिलता है. इस बीच, पंडित मनोहर अनुपमा को बताता है कि तरुण प्रॉपर्टी के कागजों पर साइन करवाने के लिए दबाव बना रहा है, अनुपमा तरुण को गिरफ्तार करवा देती है.