सीरियल अनुपमा की कहानी एक बार फिर मोड़ पर है.
पैसों की तंगी से जूझती अनुपमा, भारती की सर्जरी के लिए अपनी बीमा पॉलिसी तुड़वाने का बड़ा कदम उठाएगी.
तोषु, जो अनुपमा के पैसों पर नजर रखे हुए था, उसका प्लान पॉलिसी टूटते ही फेल हो जाएगा, जिससे वह बुरी तरह बौखला जाएगा.
पैसों की हार से गुस्साए तोषु और पाखी अब किसी भी कीमत पर अनुपमा की लोकेशन जानने की जिद में मुंबई पहुंचेंगे.
राही को नीचा दिखाने के लिए ख्याति अब बच्चों को ही एडमीशन से मना करने की चाल चलेगी.
माही, राही की काबिलियत पर सवाल उठाएगी और उसे डांस में हराने की ठान लेगी, जिससे एकेडमी की साख दांव पर लग जाएगी.
गौतम, अंश और प्रार्थना की नजदीकियों से जलकर उनकी जान लेने की कोशिश करेगा.
अनुपमा अब रूममेट्स और बच्चों को डांस सिखाना शुरू करेगी, जहां पंडित मनोहर उसका साथ देंगे और राही के साथ आमना-सामना होने वाला है.