सीरियल अनुपमा की कहानी में ट्विस्ट और ड्रामा का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है.
आज के एपिसोड की शुरूआत में आप देखेंगे कि अनुपमा की टीम अपनी जीत का जश्न मना रही है, वहीं अनुपमा अहमदाबाद जाने की खबर सुनकर टेंशन आ जाती है. उसे अपना अतीत याद आने लगता है.
इधर राही मनोहर से डांस सिखने के लिए मुंबई जाने की तैयारी करती रहती है. इस दौरान अनुपमा की याद आती है.
ख्याति राही को घर के कामों में व्यस्त करने का फैसला करेगी, जबकि राही की डांस प्रैक्टिस में ध्यान नहीं रहेगा. इससे राही की हालत खराब हो जाएगी, जिससे प्रेम को भी चिंता होने लगेगी.
राही अपनी डांस प्रैक्टिस के लिए पंडित मनोहर से मदद लेने का फैसला करेगी. पंडित मनोहर उसे अपनी शिष्या अनुपमा के बारे में बताएगा, जिससे राही और भी कंफ्यूज़ हो जाएगी.
राही पंडित मनोहर के घर जाने के बाद अनुपमा से टकराएगी. दोनों के बीच ये मुलाकात दिलचस्प मोड़ लेने वाली है.
जल्द ही राही को यह राज़ पता चलेगा कि प्रेम भी अनुपमा के साथ मिलकर योजना बना रहा था. इससे राही को प्रेम पर गुस्सा आएगा, और वह प्रेम को अपने जीवन से निकालने की पूरी कोशिश करेगी.
प्रेम को राही से फिनाले से ठीक पहले कड़ी चुनौतियाँ मिलेंगी. राही के प्रति अपने प्यार को लेकर वह उलझन में होगा, और अनुपमा के साथ अपनी गलतफहमियों को सुलझाने की कोशिश करेगा.