टीवी शो अनुपमा के दर्शकों को इन दिनों शो में बढ़ते हुए ड्रामे काफी अट्रैक्ट कर रहे है.
शो में जसप्रीत अनुपमा से सवाल करेगी कि आखिर वह प्रेस के सामने क्यों नहीं आई. भारती अनुपमा को रेडियो पर इंटरव्यू देने की सलाह देती है.
ताल से ताल मिला के पहले राउंड में जीत के बाद राही का दिमाग कुछ ज्यादा ही चढ़ जाएगा. वह ख्याति को एटीट्यूड दिखाते हुए मुंहतोड़ जवाब देगी.
पराग शो में एक अहम निर्णय लेते हुए माही को किचन की जिम्मेदारी सौंपेगा. जब तक राही डांस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेगी, तब तक माही को घर के काम संभालने होंगे.
राही ने प्रेम से कह दिया कि वह मुंबई जाकर पंडित मनोहर से डांस सीखने जा रही है. प्रेम इस पर चिंतित हो जाएगा, उसे डर है कि कहीं अनुपमा और राही की आपस में टक्कर न हो जाए.
अनुपमा अपनी डांसिंग रानीज को प्रैक्टिस करवा रही है और चॉल की महिलाएं भी इस प्रैक्टिस में जमकर मेहनत कर रही हैं.
भारती अनुपमा को यह बताते हुए कहेगी कि शो का फिनाले अहमदाबाद में होगा. यह खबर सुनकर अनुपमा काफी टेंशन में आ जाएगी, क्योंकि फिनाले के लिए तैयारियां अभी बाकी हैं.
राही और ख्याति के बीच लड़ाई और टकराव अगले एपिसोड में और गहरा होगा. जहां एक ओर राही अपनी जीत का जश्न मना रही है, वहीं ख्याति टीम को डिवाइड करने की कोशिश कर रही है.