टीवी सीरियल अनुपमा का 14 जुलाई 2025 का एपिसोड पारिवारिक उलझनों से भरपूर रहेगा.
अनुपमा और उसकी टीम जब डांस कॉम्पटिशन में अपनी प्रस्तुति के बाद मोहल्ले लौटी, तो पूरा इलाका झूम उठा. चॉल की महिलाओं के नाम पर मोहल्ला गर्व से भर गया.
बापूजी ने प्रार्थना के लिए चिंता जताई और लीला से समझौते की बात की, लेकिन लीला साफ इंकार कर गई.
लीला ने माना कि प्रार्थना के लिए वह चिंतित है, लेकिन भावनाओं में बहने से इनकार किया. उसने कहा कि मां और पत्नी दोनों का साथ जरूरी होता है, लेकिन हालात की अनदेखी नहीं की जा सकती.
डांस कॉम्पटिशन में एक जज ने अनुपमा की टीम को रिजेक्ट किया, लेकिन बाकी दो जजों ने उन्हें पास कर दिया. इसका जश्न चॉल में जोश के साथ मनाया गया.
जस्सी अनुपमा से नाराज हो गई कि उसने इतने महीनों तक अपनी असलियत क्यों छिपाई और जजों के सामने सब कुछ क्यों बता दिया.
अनुपमा ने कहा कि उसने डांस से खुद को अलग कर लिया था, इसलिए पंडित जी के पास गई. कुछ सवालों के जवाब उसने दिए, लेकिन बाकी पर चुप रही.
प्रेम ने अनुपमा को शुभकामनाएं दीं, जिस पर अनुपमा ने बताया कि उसे इस इनामी राशि की सख्त जरूरत है. उसने प्रेम से प्रार्थना करने को कहा कि वह यह प्रतियोगिता जीत जाए.