टीवी का सुपरहिट शो अनुपमा एक बार फिर धमाकेदार मोड़ लेने वाला है. दर्शकों को अनुपमा का वो रौद्र रूप देखने को मिलेगा.
अनुपमा जैसे ही स्टेज पर पहुंचती है, उसे जज नीचा दिखाने की कोशिश करते है. एक जज उसे नौकरानी कहकर अपमानित करता है. लेकिन इस बार अनुपमा चुप रहने वाली नहीं है.
अनुपमा मंच पर ही जजों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर देती है. वो पूछती है कि जब नौकरानी का खाना, सफाई और कपड़े स्वीकार हैं, तो उसका टैलेंट क्यों नहीं?
अपमान का जवाब देने के लिए अनुपमा स्टेज पर 5 पन्नों का भाषण देती है. इस भाषण में वो औरतों के संघर्ष, मेहनत और इज्जत की बात करती है. हर एक शब्द जजों को आईना दिखाता है.
अनुपमा खुलासा करती है कि वो एक समय पर एक डांस एकेडमी की मालकिन थी, और उसकी टीम की हर महिला संघर्ष की मिसाल है. वो ये भी कहती है कि प्रतिभा को पहचानना डिग्री से नहीं.
हालांकि अनुपमा ने मंच पर पंडित मनोहर का नाम लिया ताकि जज उसे गंभीरता से लें, लेकिन जजों ने फिर भी उसे नजरअंदाज किया. मगर अनुपमा ने खुद ही अपनी लड़ाई लड़ी और सबकी सोच बदल दी.
रियलिटी शो में अनुपमा की शिष्या राही ने शानदार डांस कर पहले राउंड में जीत हासिल कर ली. उसकी जीत पर गौतम ने उसका खुलेआम समर्थन किया, जिससे माही का पारा चढ़ गया.
दूसरी तरफ शाह हाउस में चोरी के बाद लीला ने पूरे घर में ताले लगवा दिए हैं. वो कहती है कि जब तक वो जिंदा हैं, तोषु घर की एक चीज़ भी नहीं ले जा सकता.