टीवी के सबसे चर्चित शो अनुपमा में हर दिन कहानी में नया मोड़ आ रहा है.
अनुपमा को जब खुद पर संदेह होगा, तब प्रेम उसे दिलासा देगा कि मां कभी हार नहीं सकती और वो अब हर हाल में उसके साथ है.
कृष्ण कुंज में पीतल के बर्तन गायब हैं, लीला को लगता है ये कोई मामूली बात नहीं है क्योंकि वे बर्तन पीढ़ियों से घर की विरासत रहे हैं.
सच्चाई सामने आएगी कि तोषू ने ही चुपचाप उन बर्तनों को बेच डाला है, ताकि अपनी जरूरतें पूरी कर सके.
राही डांस मुकाबले को जीतने के लिए बेचैन है लेकिन प्रेम उसे समझाएगा कि मकसद जीत नहीं, खुद की पहचान बनाना होना चाहिए.
अनुपमा और दूसरी महिलाएं ऑडिशन की तैयारी में जुट जाएंगी एक तरफ डांस प्रैक्टिस तो दूसरी तरफ अपनी ड्रेस खुद सिलने की जद्दोजहद भी.
ऑडिशन का पहला दिन शुरू होते ही सभी महिलाएं मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगी, जबकि राही को घर से पराग का समर्थन मिलेगा.
माही के खिलाफ ख्याति खुलकर अपनी जलन दिखाएगी और भगवान से दुआ करेगी कि राही मुकाबला हार जाए जिससे उसका घमंड टूटे.