हिंदी टीवी सीरियल "अनुपमा" में ड्रामा कभी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. और वही कहानी में ट्विस्ट के उपर ट्विस्ट आ रहा है. वही आज के एपिसोड में बड़ा मोड़ आ गया है.
शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि, प्रकाश एक लड़की को ठीक करने का दावा करेगा. ऐसे में अनुपमा प्रकाश को चैलेंज करेगी.
आज 9 अक्टूबर 2025 के एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुपमा गांव के लोगों को बताने की कोशिश करने वाली है है प्रकाश एक गलत आदमी है.
अनुपमा अचानक ही रात में एक लड़की से टकराने वाली है. ये लड़की अनुपमा से कहेगी कि उसे इस गांव से भाग जाना चाहिए वरना उसके साथ अच्छा नहीं होगा.
जल्द ही अनुपमा इस लड़की की मदद करने के चक्कर में सोनू से टकरा जाएगी. सोनू को अपनी नजरों के सामने देखकर अनुपमा का पारा हाई होने वाला है.
अनुपमा पूछेगी कि प्रकाश के गांव से लड़कियां क्यों गायब हो रही हैं. प्रकाश कहेगा कि उसके गांव से लड़कियां भाग गई हैं. अनुपमा बार बार प्रकाश की हरकतों की पोल खोलने की कोशिश करेगी.
अनुपमा को जल्द ही समझ आएगा कि प्रकाश की राही पर बुरी नजर है. इसी बीच राही अचानक ही घर से गायब हो जाएगी. राही के किडनैप होते ही अनुपमा का दिमाग खराब होने वाला है.
प्रकाश अनुपमा को बताएगा कि राही उसके चंगुल में फंस चुकी है. सोनू को बचाने के लिए प्रकाश अनुपमा को ब्लैकमेल करने वाला है.
दूसरी तरफ अंश, बापूजी और तोषु के साथ पराग और प्रेम भी शाह पहुंच जाएंगे. शाह हाउस में घर के सारे मर्द मिलकर रहने वाले हैं. ये बात जानकर ख्याति और वसुंधरा दोनों को ही जोरदार सदमा लग जाएगा.