टीवी सीरियल अनुपमा के 9 अक्टूबर 2023 के एपिसोड में पूरा परिवार साथ बैठकर समर के जाने का शोक मनाता नजर आएगा। अनुपमा और वनराज शाह अपने बच्चे के साथ बिताया वो प्यारा वक्त याद करेंगे।
शोक सभा में आई औरतें तंजिया अंदाज में गॉसिप करती नजर आएंगी जिन्हें अनुपमा जमकर डांटेगी, अनुपमा जब भावुक हो रही होगी तब अनुज उसे संभालने के लिए आगे बढ़ेगा।
हालांकि ठीक उसी वक्त वनराज शाह उसे रोक लेगा और धक्के मारकर घर से बाहर निकालने लगेगा।
अनुज कपाड़िया लगातार चीख-चीखकर यह कहता रहेगा कि मैंने समर को नहीं मारा है, लेकिन कोई उसकी एक नहीं सुनेगा। तभी शोक सभा में लगी समर की तस्वीर गिर पड़ेगी।
अनुपमा उसी वक्त वनराज शाह को रोकेगी और तब अनुज कपाड़िया अपनी अनु से माफी मांगेगा और कहेगा कि वह गुनाहगार नहीं है।
तब अनुपमा कहेगी कि इस वक्त मुझे अपने बच्चे के दुख को जी लेने दीजिए अभी यहां कचहरी लगाने से मेरा बेटा वापस नहीं आएगा। अनुपमा अपने पति से शांति पूर्वक शोक सभा से चले जाने को कहेगी।
अनुपमा का यह कहना अनुज कपाड़िया के लिए किसी बड़े धक्के से कम नहीं होगा। जाते-जाते अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी अनुपमा से कहेगा कि अपना ख्याल रखना अनु... प्लीज।
यह कहते हुए वह वहां से चला जाएगा। जाते हुए अनुज कपाड़िया उस खुशहाल वक्त को याद करेगा जब शाह निवास में सब कुछ ठीक था।
अनुज कपाड़िया अकेले सड़क पर बैठा समर के बात करेगा और कहेगा कि वह क्यों समर की जान लेगा जब उसे पता था कि उसकी अनु की जान समर में बसती है।
हंसमुख बापूजी और लीला जाकर अपने बच्चों को संभालेंगे। बापूजी जाकर अनुपमा को खाना खिलाएंगे और वनराज शाह जाकर तोषू और पाखी को संभालेगा।
अनुपमा जाकर डिंपल को संभालेगी और उसे खाना खिलाएगी। हालांकि उधर अनुज कपाड़िया कैसे अकेले ही अकेले घुट रहा है इसका किसी को ख्याल नहीं है।
अनुपमा तक को इस बात की फिक्र नहीं है कि उसके पति अनुज कपाड़िया के लिए यह वक्त कितना मुश्किल है जब उसके पति को एक बच्चे के कत्ल का दोषी बताकर अकेले गिल्ट में छोड़ दिया गया है।