सीरियल 'अनुपमा' में रोजाना कोई न कोई नौटंकी चलती ही रहती है। समर की मौत के बाद अनुपमा की जिंदगी पटरी पर आ चुकी है।
हालांकि एक बार फिर से मालती ने अनुपमा की जिंदगी में जहर घोलने का काम करना शुरू कर दिया है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, मालती अनुपमा और छोटी को मिलने नहीं देती। मालती जबरदस्ती छोटी अनु को उसकी दोस्त के यहां भेज देती है।
मालती अनुपमा को अनु के एनुअल फंशन के बारे में भी नहीं बताती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, दिन निकलते ही अनुज को रोमांस के कीड़े काट लेंगे। अनुज अनुपमा को परेशान करना शुरू कर देगा।
अनुज अनुपमा से किस मांगेगा। अनुज और अनुपमा को वो दिन याद आएंगे जब माया की वजह से वो अलग हो गए थे।
पुराने दिन याद करके अनुपमा इमोशनल हो जाएगी। इस दौरान अनुपमा को समर की याद भी आएगी। इसी बीच अनुपमा को अनु के स्कूल से फोन आएगा।
अनुपमा जान जाएगी अनु का एनुअल फंशन है। अनुपमा मालती से बात करने की कोशिश करेगी। मालती नेटवर्क प्राबलम बोलकर अनुपमा को फोन काट देगीष रोमिल अनुपमा को आगाह करेगा कि छोटी अनु को लेकर मालती के दिमाग में कुछ चल रहा है।
अनुपमा बिना देर किए अनु के स्कूल के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरान अनुपमा के पैर में चोट भी लग जाएगी। दूसरी तरफ बरखा भी मालती की चालाकी समझ जाएगी।
अनुपमा सही समय पर स्कूल पहुंच जाएगी। जिसके बाद अनुपमा मालती की क्लास लगाएगी। अनुपमा अनुज को बताएगी कि मालती ने क्या किया है। अनुज मालती को घर से जाने के लिए कह देगा।
ये बात सुनकर मालती के होश उड़ जाएंगे। खुद को बचाने के लिए मालती अनुज और अनुपमा से माफी मांगने वाली है। जिसके बाद अनुपमा परिवार के साथ दीवाली मनाएगी।