टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, बारात घर पर आते ही वसुंधरा अनुपमा को राजा और परी के तलाक के पेपर्स थमा देगी.
वसुंधरा की ये हरकत देखकर अनुपमा का पारा हाई हो जाएगा. राजा परी को तलाक देने से साफ इनकार करने वाला है.
राजा दावा करेगा कि वो परी के बिना नहीं रह सकता. तलाक से बचने के लिए राजा पहली बार वसुंधरा के खिलाफ जाने वाला है.
माही और गौतम की शादी में एक बार फिर से अनुपमा और वसुंधरा का आमना सामना होगा.
वसुंधरा दावा करेगी कि तलाक होने अनुपमा के घर में कोई बड़ी बात नहीं है. जिसके बाद अनुपमा भी उस पर भड़क जाएगी.
माही और गौतम की शादी रोकने के लिए अनुपमा एक और दांव खेलने वाली है. अनुपमा फेरे होने से ठीक पहले माही को बदलने की कोशिश करने वाली है.
हालांकि अनुपमा की ये चालाकी उसके काम नहीं आएगी. माही जबरदस्ती गौतम के साथ शादी करने पहुंच जाएगी.
अनुपमा के न चाहते हुए भी माही की शादी गौतम के साथ हो जाएगी. हालांकि शादी के मंडप में भी खूब हाईवोल्टेज ड्रामा होगा.
अंश को पता चलेगा कि गौतम ने बिजनेस के पैसे में हेराफेरी की है. अंश गौतम को फोन पर बात करते हुए सुन लेगा. जिसके बाद अंश ये बात अनुपमा को बताएगा.
अनुपमा और अंश मिलकर कोठारी परिवार को सबूत के साथ सच बताने वाले हैं. हालांकि दामाद के प्यार में अंधी हो चुकी वसुंधरा इस बार भी अनुपमा की कोई बात नहीं सुनेगी.