टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा फैसला लेती है कि अनुज से किसी तरह का कोई सवाल, झगड़ा या बात नहीं करेगा। वो फैसला लेती है कि वो अब अनुज का नाम भी नहीं सुनना चाहती है और न ही कोई बात। वो कहती है कि उसे किसी की जरूरत नहीं है, न वनराज की, न अनुज की।