सीरियल 'अनुपमा' की कहानी आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में माया की मौत हो चुकी है। माया के मरने से अनुज और अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आ गया है। अनुज और अनुपमा की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं।
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा खुद को माया की मौत का जिम्मेदार बताती है। अनुज अनुपमा को संभालने की कोशिश करता है।
इस दौरान बरखा अनुपमा की सारी बातें सुन लेगी। छोटी अनु को माया की मौत का सदमा लग जाएगा। अनु का ये सदमा अनुपमा के लिए सिरदर्द बनने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुपमा रो रोकर अपना बुरा हाल कर लेगी। अनुपमा अपनी मां से लिपटकर बहुत रोएगी। मां अनुपमा को समझाएगी कि माया की मौत में उसका हाथ नहीं है।
दूसरी तरफ बरखा अनुज के पीछे पड़ जाएगी। बरखा पूछेगी कि माया की मौत कैसे हुई। अनुज बताएगा कि किस तरह से अनुपमा को बचाने के चक्कर में माया की जान गई है। छोटी अनु अनुज की सारी बातें सुन लेगी।
माया की मौत का सच जानते ही छोटी अनु को पैनिक अटैक पड़ जाएगा। अनु के बीमार पड़ते ही अनुज बौखला जाएगा। अनुज शाह हाउस और अनुपमा को फोन करके अनु की हालत के बारे में बताएगा।
अनुपमा बिना देर किए छोटी अनु के पास पहुंच जाएगी। अनुपमा को पता चलेगा कि छोटी अनु को होश में लाना जरूरी है। ऐसे में अनुपमा छोटी अनु को जगाने के लिए जमीन आसमान एक कर देगी।
अनु के होश में आते ही अनुज सांस में सांस लेगा। वहीं शाह परिवार के लोग भी अनुज के घर पहुंच जाएंगे। आधी रात को कपाड़िया हाउस में हंगामा मच जाएगा। अनु के हाल देखकर काव्या और बा भी परेशान हो जाएंगी।
परिवार के लोग अनुपमा को सलाह देंगे कि उसे अमेरिका नहीं जाना चाहिए। इसी बीच मालती अनुपमा को फोन करेगी। अनुज मालती को अनुपमा से बात नहीं करने देगा। अनुज पूरी कोशिश करेगा कि अनुपमा अमेरिका जा ही ना पाए।