सीरियल 'अनुपमा' में इस समय जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा अपने बेटे समर को खो चुकी है। समर की मौत के सदमे में अनुपमा को पागल कर दिया है।
वहीं डिंपल भी इस बात को पचा नहीं पा रही है कि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा समर की जाने का मातम मनाती है।
अनुपमा समर की लाश से लिपटकर खूब रोती है। इतना ही नहीं परिवार के बाकी लोग भी समर के जाने का मातम मनाते हैं।
वनराज अनुज पर समर के कातिल होने का आरोप लगाता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, डिंपल समर के ऑर्गन डोनेट करने के लिए राजी हो जाएगी।
डिंपल कहेगी कि समर की वजह से अगर किसी की जान बच सकती है तो वो ऐसा जरूर करेगी। डिंपल की बातें सुनकर वनराज चौंक जाएगा।
अनुपमा खुद को घर में बंद कर लेगी। अनुज अनुपमा से बात करने की कोशिश करेगा। अनुज अनुपमा को बताएगा कि वो समर की जान नहीं लेना चाहता था।
अनुज अनुपमा को सारी बात बताएगा। अनुपमा समर की फोटो से लिपटकर खूब रोएगी। दूसरी तरफ वनराज अनुज को जेल भेजने की तैयारी करेगा। अनुज की बेरुखी की वजह से अनुज परेशान हो जाएगा।
वनराज अनुज और अनुपमा की लड़ाई का फायदा उठाएगा। मौका पाते ही वनराज अनुज की सारी प्रॉपर्टी अपने नाम पर लेगा।
सत्ता हाथ में आते ही वनराज एक्शन मोड में आ जाएगा। सबसे पहले वनराज सोनू के गिरेबान पर हाथ डालने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में जल्द ही डिंपल लापता हो जाएगी। डिंपल के गायब होते ही शाह परिवार में हंगामा मच जाएगा। परिवार के लोग डिंपल की तलाश में निकल जाएंगे। जल्द ही परिवार को पता चलेगा कि डिंपल किडनैप हो गई है।