टीवी शो अनुपमा की कहानी अब तेजी से आगे बढ़ रही है। माया के जाल में फंसकर अनुज कपाड़िया अहमदाबाद नहीं आ पाएगा और इसी वजह से अनुपमा का दिल तीसरी बार टूटेगा।
इस घटना के बाद जब अनुपमा को सभी हिम्मत देने की कोशिश कर रहे होंगे तब अनुपमा भड़क जाएगी और सबसे कहेगी कि अब ना तो उसे किसी अनुज की जरूरत है और ना किसी वनराज शाह की। अब वह सिर्फ अपने लिए जिएगी।
शो के स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में 5 मेजर ट्विस्ट आने वाले हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
वनराज शाह को जैसे आदत हो गई है कि किसी न किसी को घर से निकाल देना है। पहले उसने अनुपमा को घर से निकाला, फिर पाखी को, तोषू को भी वनराज शाह घर से निकाल चुका है और फिर समर को भी घर से निकालने ही वाला था कि अनुपमा बीच में आ गई।
इतने सब के बाद भी अब अनुपमा की उम्मीद में पागल वनराज शाह अपनी पत्नी काव्या को घर से निकाल देगा। शो की सबसे बड़ी विलेन लीला इस सबमें कुछ नहीं बोलेगी और गूंगे-बहरे की तरह देखती रहेगी।
शो का दूसरा ट्विस्ट होगा कि अनुपमा के एक्स हसबैंड वनराज शाह की तबीयत बिगड़ जाएगी। शाह परिवार में सभी लोग चिंता में आ जाएंगे और लीला हमेशा की तरह हड़बड़ाकर अनुपमा को फोन करेगी। लेकिन क्या वाकई वनराज शाह की तबीयत बिगड़ गई है या फिर वो ढोंग कर रहा है। क्योंकि अभी तक इतना तो साफ हो चुका है कि वनराज अब अनुपमा को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
अपनी जिंदगी में बार-बार मिलने वाले धोखों से उकता चुकी अनुपमा अब दूसरों को डांस सिखाने की बजाए खुद डांस सीखने का फैसला करेगी। वह तय करेगी कि अब वो अपनी नृत्य कला को और बेहतर बनाना चाहती है। अनुपमा अपनी मां से इस बारे में बात करेगी और उसकी मां उसे परमिशन भी दे देगी। लेकिन जिस डांस टीचर से अनुपमा डांस सीखने जा रही है उसका चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया गया है।
जल्द ही एक और नई कैरेक्टर इस शो में एंट्री लेगी। अनुपमा जिस डांस टीचर से डांस सीखने जा रही है वो उसकी जिंदगी बदल देगी। अनुपमा के कोमल और नाजुक स्वभाव को बदलकर ये टीचर उसे नई दिशा देगी या फिर उसका फायदा उठाएगी, यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा। लेकिन अगले हफ्ते में यह चीजें दर्शकों को बिलकुल नई किक देंगी। क्योंकि अनुज-छोटी वाला राग अब पुराना हो चुका है।
मेकर्स ने अभी हिंट नहीं दिया है वो ये है कि वनराज शाह के फिर से अनुपमा के करीब आने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि अनुपमा भले ही वनराज शाह और अनुज कपाड़िया से कट गई है लेकिन बावजूद इस सबके वो हमेशा एक अच्छी इंसान है। ऐसे में जाहिर है कि वह अपने एक्स हसबैंड की खैरियत लेने उसके पास जाएगी, लेकिन क्या गारंटी है कि वनराज शाह इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करेगा।