Anupama Upcoming Twist 8 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में रोजाना ऐसे-ऐसे धमाके हो रहे हैं, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है। हालांकि 'अनुपमा' का करंट ट्रैक दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है, जिसका असर शो की टीआरपी रेटिंग पर भी देखने को मिल रहा है।
एक तरफ 'अनुपमा' में माया का किरदार तो खत्म हो गया है, लेकिन इसके बाद भी अनुपमा और अनुज की जिंदगी में गम खत्म नहीं हुए हैं। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि माया को याद कर छोटी बिलख-बिलखकर रोती है।
वहीं बरखा, अनुज और अनुपमा की बातें सुन लेती है कि माया की मौत अनुपमा को बचाने में हुई। हालांकि गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि बरखा बार-बार अनुज से माया की मौत का कारण पूछेगी। ऐसे में अनुज बता देगा कि माया की मौत अनुपमा को बचाने में हुई है। लेकिन बरखा घुमा-फिराकर इल्जाम अनुपमा पर डाल देगी और कहेगी कि इसका मतलब माया अनुपमा के कारण मरी है।
हालांकि उसकी इस बात पर अनुज नाराजगी जाहिर करेगा। वहीं दूसरी ओर अंकुश भी बरखा को रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन वह एक नहीं सुनेगी।
गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज और बरखा की बातों के कारण छोटी अनु की नींद खुल जाएगी। ऐसे में छोटी अनु, बरखा और अनुज की सारी बातें सुन लेगी, जिससे उसे पैनिक अटैक आ जाएगा। छोटी की हालत देख अनुज बुरी तरह घबरा जाएगा।
दूसरी ओर अनुपमा को बार-बार माया के साथ हुआ मंजर याद आएगा। कुछ ही देर में अनुज भी अनुपमा को फोन कर उसे कपाड़िया मेंशन बुलाएगा। जिससे अनुपमा दौड़ी-दौड़ी वहां चली जाएगी।
'अनुपमा' में एंटरटेनमें का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा कपाड़िया हाउस आकर छोटी अनु को संभाल लेगी। उसे देख बा कहेंगी कि एक बच्चे को उसकी मां ही संभाल सकती है। वहीं गुरु मां बार-बार अनुपमा को फोन करेंगी और कहेंगी कि अगर यह इवेंट रद्द हुआ तो हमारा नुकसान हो जाएगा।
दूसरी ओर अनुपमा के फोन पर गुरु मां का नंबर देख अनुज उसे काटने की कोशिश करेगा, लेकिन अनुपमा यह सब देख लेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अनुपमा की उड़ान कोई और नहीं बल्कि अनुज रोकेगा।