पाखी को ये घिनौना काम करते रंगे हाथ पकड़ेगी राही, शो में आएगा ये 2 बड़े ट्विस्ट

सीरियल में देखेंगे कि राही और प्रेम प्रेरणा को भी अपने साथ अहमदाबाद लेकर जाने वाले हैं. कोठारी हाउस में प्रेरणा को देखकर पराग को सदमा लगने वाला है. वहीं ख्याति प्रेरणा का स्वागत करने वाली है.
प्रेरणा वसुंधरा के मंदिर को पूरा घर बता देगी. वसुंधरा जैसे ही प्रेरणा पर भड़केगी वो उसे सुनाना शुरू कर देगी. प्रेरणा दावा करने वाली है कि वसुंधरा अपने घर पर कब्जा करके रखती है.
प्रेरणा की हरकतें वसुंधरा को बहुत परेशान करने वाली हैं. वसुंधरा मन ही मन सोचेगी कि रजनी की बेटी उसकी तरह बद्तमीज है. वहीं परिवार के बाकी लोग भी मन ही मन वसुंधरा को जलील होते देखकर खुश होने वाले हैं.
दिवाकर से अनजान माही राही को चेतावनी देने वाली है. माही दावा करेगी कि राही को प्रेरणा और प्रेम को एक दूसरे से दूर रखना चाहिए.
ऐसे में राही अपनी बहन की बोलती बंद कर देगी. गौतम राही को याद दिलाएगा कि कैसे दिवाकर उसके पीछे पड़ा हुआ है.
गौतम की बातों का राही करारा जवाब देने वाली है, इस दौरान राही ये नहीं समझ पाएगी कि दिवाकर को भड़काने के पीछे गौतम का ही हाथ है.
दिवाकर और पाखी को राही घर के बाहर देखने वाली है. दिवाकर को देखकर प्रेम का खून भी खौल जाएगा.
ऐसे में राही प्रेम को शांति से काम लेने के लिए कहेगी. जल्द ही दिवाकर, अनुपमा से मिलने जाएगा.
पाखी शादी की बात करने के लिए दिवाकर को अपने घर पर लेकर जाने वाली है. ऐसा होते ही अनुपमा का पारा हाई हो जाएगा. अनुपमा पाखी को दिवाकर का सच बताने की कोशिश करेगी.
जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि पाखी दिवाकर के साथ शादी करने वाली है. अनुपमा दीवार को घर से बाहर निकालने की कोशिश करने वाली है. इस दौरान दिवाकर पाखी का अनुपमा के साथ झगड़ा होगा.