टीवी सीरियल अनुपमा में राजन शाही दो नए कलाकारों को लेकर आ रहे हैं, जो शो की कहानी को मजेदार बना देंगे. दावा है कि मेकर्स अब प्रेम के परिवार को पूरा करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
प्रेम की बहन के बाद अब मां और पापा भी दिखाई देने वाले हैं और इन दो किरदार के लिए दो नए कलाकार शो में एंट्री लेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल में झलक देसाई और राहिल आलम एंट्री लेने वाले हैं.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि झलक शो में प्रेम की मां का रोल निभाएंगी और राहिल शो में प्रेम के पिता के रूप में नजर आएंगे.
इन दोनों की एंट्री से सीरियल की कहानी में धांसू ट्विस्ट आएगा. अनुपमा को शक है कि प्रेम का कोठारी परिवार से कोई कनेक्शन है, लेकिन जल्द ही अनुपमा के सामने ये सच भी खुल सकता है.
सीरियल में माही और प्रेम की सगाई का दिन आ गया है और माही अपने सगाई में बहुत ज्यादा खुश है.
लेकिन वह छोटी छोटी बात पर प्रेम पर भड़कती हुई नजर आएगी. अब इसी सगाई में नया तांडव होगा. शो में राही और प्रेम की लव स्टोरी के बारे में सबको पता चल जाएगा.
सगाई में डांस के समय डेकोरेशन का सामान राही पर गिरने वाला होगा, लेकिन प्रेम राही को बचा लेगा और इस दौरान उसे लग जाएगी.
ये देखकर राही भी घबरा जाएगी और तभी दोनों एक दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर कर बैठेंगे. ये सब कुछ पूरे परिवार के सामने होगा और इसी वजह से शो में बहुत बड़ा ड्रामा होने वाला है.
Explore