स्टार प्लस के जानेमाने सीरियल 'अनुपमा' में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी आगे बढ़ने को तैयार नहीं है।
मेकर्स अब भी मालती के नाम पर रेटिंग बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अंकुश के बेटे के आने के बाद बरखा टूटकर बिखर जाती है।
ऐसे में अनुपमा बरखा का साथ देती है। दूसरी तरफ मालती अनुज को कार गिफ्ट करती है। ये बात जानकर परिवार के लोग चौंक जाते हैं।
वहीं काव्या वनराज से बात करने की कोशिश करती है। इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज बिना देर किए मालती के घर पहुंच जाएगा।
वनराज मालती को धमकी देगा। इतना ही नहीं वनराज मालती को उसकी जबान में ही जवाब देगा। ये बात जानकर अनुपमा चौंक जाएगी।
अनुपमा वनराज को समझाने के लिए शाह हाउस पहुंच जाएगी। यहां पर डिंपल और समर मालती की पैहरवी करते नजर आएंगे। बा और अनुपमा मिलकर डिंपल की बोलती बंद कर देंगी।
जिसके बाद अनुपमा वनराज से बात करेगी। अनुपमा वनराज को मालती से दूर रहने के लिए कहेगी। वहीं वनराज दावा करेगा कि वो मालती को बर्बाद करके रहेगा।
अनुपमा फैसला करेगी कि वो मालती को नहीं छोड़ेगी। इसी बीच काव्या अनुपमा से बात करेगी। काव्या बताएगी कि वनराज उसके बच्चे को नहीं अपनाएगा। अनुपमा काव्या को बताएगी कि वनराज बच्चे के सच को पचा नहीं पा रहा है।
इसी बीच मालती को पता चलेगा कि माया की मौत अनुपमा की वजह से हुई है। ये बात जानकर मालती छोटी अनु के पास पहुंच जाएगी। मालती अनु को बताने की कोशिश करेगी कि अनुपमा एक कातिल है।
अनुपमा सही समय पर आकर मालती को रोक लेगी। मालती एक बार फिर से अनुपमा को मारने की कोशिश करेगी। इस बार अनुपमा मालती की एक नहीं चलने देगी। अनुपमा मालती को धमकी देगी कि वो उसे बर्बाद करके ही दम लेगी।