Anupamaa 7 October: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। सीरियल में समर की मौत हो चुकी है, जिस वजह से शाह परिवार में मातम पसरा हुआ है। अनुपमा और डिंपल तो अपने होश में ही नहीं हैं।
दूसरी तरफ वनराज और अनुज सब कुछ संभालने की कोशिश कर रहे हैं। बीते एपिसोड में समर की बॉडी शाह हाउस में आती है, जिसे देखकर डिंपल और अनुपमा चीख-चीखकर रोने लगती हैं।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में वनराज अनुज पर फटेगा। वह सबके सामने आरोप लगाएगा कि समर की मौत अनुज की वजह से ही हुई है।
सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा बेसुध हालत में अपने बेटे समर से धीरे-धीरे बात करती है।
वह समर को बेस्ट बेटा बताती है। साथ ही कहती है कि हर जन्म में उसे उसके जैसा बेटा मिले। अनुपमा समर के पैरों में धागा भी बांधती है। तभी अनुज सबको बताता है कि अस्पताल वालों ने समर के ऑर्गन डोनेट करने का अनुरोध किया है।
ये बात बा नहीं मानती, लेकिन डिंपल मान जाती है। वह कहती है कि समर की वजह से किसी की जान बच सकती है तो हम बचाएंगे। डिंपल की बात सुनकर अनुपमा भी मान जाती है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज के हाथ में उसी लड़के का धागा होता है, जिससे अनुज का क्लब में झगड़ा होता है। वो धागा देखकर वनराज भड़क जाता है और बोलता है कि अनुज की वजह से समर की मौत हुई है और ये बात सुनकर ही हर कोई हैरान रह जाता है।
सब लोग वनराज को शांत रहने के लिए कहते हैं। तब वनराज सबको क्लब में हुए पूरे मामले के बारे में बताता है। वह बोलता है, 'अगर अनुज अपने गुस्से पर काबू रखता, तो आज समर हम लोगों के साथ होता।'
वो इंसान सबसे बदतमीजी की थी, लेकिन जब उस लड़के ने एक लड़के से बदतमीजी की, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया। मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
मैंने जानबूझकर कुछ नहीं किया।' अनुज वनराज से सजा भी मांगता है, लेकिन समर की मौत का इल्जाम नहीं लगाने के लिए कहता है।