टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। समर की मौत के बाद अनुपमा और परिवार वाले वापस ट्रैक पर लौट रहे हैं।
पति को खोने के बाद डिंपी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। अब वो वापस डांस अकादमी लौट रही हैं।
ऐसा करने में अनुपमा अपनी विधवा बहू की मदद कर रही हैं। लेकिन मालती देवी एक बार फिर से अनुपमा के लिए नई मुसीबत खड़ी कर रही हैं।
नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि मालती देवी जानबूझकर डांस अकादमी की चाबी डिंपी के हाथ में सौंप देती हैं।
ये देख कर अनुपमा और अनुज हैरान होते हैं। लेकिन डिंपी यहां मालती देवी की चालाकियों पर पानी फेरते हुए वो चाबी का गुच्छा अनुपमा के हाथ में दे देती है और अपनी पुरानी गलतियों के लोए माफ़ी मांगती है।
अनुपमा यहां अपनी विधवा बहू को खुशियां देने के लिए वो चाबी वापस डिंपी को दे देती है।
अब डिंपी डांस अकादमी में अपने स्टूडेंट्स को डांस दिखाएंगी। लेकिन कहानी एक ट्विस्ट है।
अनुपमा अपनी बहू की मदद के लिए डांस अकादमी में तपिश को ले आई हैं। तपिश मशहूर डांस कोरियोग्राफर हैं।
अनुपमा तपिश को डिंपी के बारे में बतायेंगी कि वो उनके गुजरे हुए बेटे की बीवी हैं जिसके कोख में समर की आखिरी निशानी पल रही है।
डिंपी के बारे में जानने के बाद तपिश अब डिंपी तरफ आकर्षित हो जायेंगे। आगे आने वाले एपिसोड में तपिश और डिंपी की लव स्टोरी की शुरुआत होने वाली है।
घरवालों से लड़-झगड़ कर अनुपमा अपनी विधवा बहू का घर बसाएगी। तपिश भी डिंपी को स्वीकार कर उसके होने वाले बच्चे को अपना नाम देगा।
लेकिन कहानी को यहां पहुंचने में अभी वक़्त लगेगा तब तक मालती देवी अनुपमा के लिए नई मुसीबत खड़ी करने में लगी हुई है।