सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा की वजह से माया की जान चली गई है। माया के मरते ही शाह परिवार के लोग अनुज के घर पहुंच जाते हैं। यहां पर परिवार के लोग अंतिम संस्कार में हिस्सा लेते हैं।
इस दौरान डिंपल की समर से लड़ाई होती है। दूसरी तरफ बा औप बरखा मिलकर अनुपमा का ब्रेनवॉश करने की कोशिश करती हैं। अनुपमा दावा करती है कि उसकी वजह से माया की जान चली गई।
अनुज अनुपमा को समझाता है। माया को याद करके छोटी अनु बहुत रोती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज अनुपमा से बात करेगा। वनराज कहेगा कि अनुपमा को माया के मरने के बाद भी फैसला नहीं बदलना चाहिए।
वनराज अनुपमा को अमेरिका जाने की सलाह देगा। दूसरी तरफ अनुज वनराज और अनुपमा की बातें सुन लेगा। अनुज भी अनुपमा से अमेरिका जाने के लिए कहेगा।
इस सबके बीच बरखा और अनुज की बहस छोटी सुन लेती है। वो सोफे पर लेटकर इनकी बाते सुन रही होती। तभी किसी के जोर से गिरने की आवाज आती है। कपाड़िया हाउस के सभी सदस्य छोटी की ओर देखते हैं।
अनुज जोर से छोटी कहकर चिल्लाता है। ठीक इसी बीच अनुपमा दरवाजा खोलकर अंदर आती है और अनुज उसके सामने माथा पकड़कर बैठा दिखता है। वैसे अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या ये सच में होगा। क्या अनुपमा के सच से छोटी के सामने पर्दा उठ जाएगा या फिर अनुपमा ये सब सपने में देख रही होगी।
वही दूसरी ओर दिखाया जा रहा है कि इसके आगे हम देखेंगे कि अनुज और अनुपमा अकेले में बात कर रहे हैं, जहां वह दोनों माया के एक्सीडेंट को लेकर बात करेंगे। अनुपमा कहेगी कि उसे डर है कि छोटी अनु पर क्या बीतेगी जब उसे यह पता लगेगा कि उसकी वजह से उसकी मां की मौत हो गई है।
यह बात सुनकर अनुज उसे चुप कर देगा और कहेगा कि यह बात उन दोनों के अलावा किसी को पता नहीं लगेगी। लेकिन यह सारी बातें बरखा छिपकर सुन लेगी। तो यह भी हो सकता है कि आने वाले दिनों में बरखा अधूरी जानकारी के आधार पर अनुपमा को माया की हत्या का आरोपी बताकर पुलिस में शिकायत कर दे।