प्रेरणा को देख वसुंधरा होगी आग बबूला, शो में होगा नया ड्रामा

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा रजनी को बताएगी कि ख्याति से उसकी बात हुई है.
रजनी अनुपमा को अहमदाबाद जाने के लिए कहेगी. दूसरी तरफ राही और प्रेम भी घर लौटने वाले हैं.
घर पर ये दोनों प्रेरणा को भी साथ लेकर जाने वाले हैं. प्रेरणा को अपने घर में देखकर वसुंधरा का दिमाग खराब हो जाएगा.
वहीं प्रेरणा भी परिवार के सामने वसुंधरा को जलील करने वाली है. प्रेरणा के तेवर परिवार के बाकी लोगों को भी परेशान करने वाले हैं.
शो में आगे देखेंगे कि अनुपमा का भव्य स्वागत होने वाला है. अंश अनुपमा के आने की खुशी में घर को फूलों से सजाएगा.
वहीं परिवार के बाकी लोग भी अनुपमा के आने की खुशियां मनाने वाले हैं. दूसरी तरफ प्रेरणा राही के घर में घुसने की कोशिश करने वाली है.
प्रेरणा राही के सामने प्रेम के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर देगी. हालांकि राही सबके सामने प्रेरणा की हरकतों को नजरअंदाज करने वाली है.
इसी बीच माही और गौतम राही को प्रेरणा के नाम से चिढ़ाएंगे. गौतम राही को बताएगा कि कैसे दिवाकर उसे पाने के लिए हर हद पार करने के लिए राजी है.