Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, लेकिन मेकर्स इस सीरियल को लगातार फैंस का फेवरेट बनाए रखने के लिए शो में नए-नए ट्विस्ट लाते रहते हैं। सीरियल में काव्या की प्रेग्नेंसी के राज से पर्दा उठ गया है। वनराज को पता चल गया है कि वो बच्चा उसका नहीं है।
काव्या के बच्चे का सच वनराज के सामने आ गया है, जिस वजह से वनराज काफी परेशान है। अब वनराज काव्या के बच्चे पर फैसला करेगा। वह यह राज पूरे परिवार से छुपाएगा।
काव्या का राज अनुपमा भी किसी को नहीं बताएगी। वनराज अनुपमा से कहेगा कि वह इस सच को किसी को न बताए। ऐसे में वह अनुज से भी यह राज छिपाने वाली है।
गुरु मां अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करना की ठान चुकी है। वह समर और डिंपल को अपनी तरफ कर चुकी है। अब गुरु मां नहीं चाल चलेगी। वह छोटी अनु को निशाना बनाएगी।
शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिला कि इस बार अनुपमा शांत नहीं रहेगी। गुरु मां जैसी ही छोटी अनु की तरफ कदम बढ़ाएगी। वह गुरु मां को करारा जवाब देगी।
अब अनुपमा गुरु मां के खिलाफ खड़ी होगी। गुरु मां एक-एक करके अनुपमा के बच्चों को निशाना ही बनाती दिखेगी। ऐसे में अनुपमा अपने बच्चों की ढाल बनेगी। वह गुरु मां को परिवार से दूर रहने की सलाह देगी।
सीरियल में अंकुश के बेटे रॉमिल की एंट्री हो गई है। अब रॉमिल की वजह से कपाड़िया हाउस में रोज नया हंगामा होगा। अनुज और अनुपमा ने रॉमिल को घर में रहने की इजाजत दी है, जिस वजह से बरखा और अंकुश के बीच लड़ाइयां होंगी।
अनुपमा के एक एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि तोषु को चेस्ट में दर्द होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तोषी को हार्ट अटैक आएगा। इस वजह से शाह परिवार में भी काफी परेशानियां होंगी।
कपाड़िया मेंशन को लेकर पाखी और अधिक में तनातनी बढ़ेगी। पाखी अपनी तरफ से शादी को पूरी तरह ठीक करने की कोशिश करेगी, लेकिन अधिक उससे दूरी बना लेगा। वह पाखी से सीधे मुंह बात तक नहीं करेगा।
'अनुपमा' के प्रोमो वीडियो में देखने को मिला था कि अनुपमा के तीनों बच्चे उससे दूर हो जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मालती देवी अनुपमा से बदला लेने के चक्कर में उसके तीनों बच्चों को दूर कर देगी।