वहीं परिवार के लोग भी अनुपमा को ही गलत ठहराने वाले हैं। सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो में अनुपमा हर बार की तरह अकेले खड़े होकर आंसू बहाती नजर आ रही है। इस बार तो अनुज भी अनुपमा को नहीं बचा पाएगा। बरखा और अधिक मिलकर अनुपमा के खिलाफ बड़ा खेल खेलने वाले हैं।