सीरियल 'अनुपमा' में इस समय अधिक ने अनुपमा का दिमाग खराब कर रखा है। अधिक अपनी हरकतों से बाज आने के लिए राजी ही नहीं है।
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा कि अधिक रोमिल को फंसाने के लिए घर में चोरी करता है। अधिक की वजह से रोमिल की खूब बेइज्जती होती है।
हालांकि अनुपमा अधिक की चोरी पकड़ लेती है। अनुपमा दावा करती है कि वो अधिक की पोल जमाने के सामने खोलकर रख देगी।
अनुपमा की ये धमकी उस पर ही बारी पड़ने वाली है। इस बात का सबूत सीरियल 'अनुपमा' का लेटेस्ट प्रोमो है।
कुछ समय पहले ही सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में अनुपमा रक्षाबंधन का त्योहार मनाती नजर आ रही है।
रक्षाबंधन के मौके पर अधिक अनुपमा के सिर पर एक नया बम फोड़ने वाला है। अधिक पाखी को किडनैप करवा देगा।
रक्षाबंधन के दिन पाखी के गायब होते ही शाह हाउस में खलबली मच जाएगी। अनुपमा भी पाखी को लेकर परेशान हो जाएगी।
इस दौरान अधिक अनुपमा पर आरोप लगाएगा। अधिक दावा करेगा कि अनुपमा की वजह से पाखी घर छोड़कर चली गई है। इतना ही नहीं अधिक अनुपमा को अपना घर तोड़ने की जिम्मेदार भी बताएगा।
परिवार के सामने अधिक अनुपमा को खूब जलील करेगा। अधिक दावा करेगा कि अनुपमा पाखी और उसके रिश्ते में आग लगा रही है। ये बात जानकर वनराज का पारा चढ़ जाएगा।
वहीं परिवार के लोग भी अनुपमा को ही गलत ठहराने वाले हैं। सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो में अनुपमा हर बार की तरह अकेले खड़े होकर आंसू बहाती नजर आ रही है। इस बार तो अनुज भी अनुपमा को नहीं बचा पाएगा। बरखा और अधिक मिलकर अनुपमा के खिलाफ बड़ा खेल खेलने वाले हैं।
वहीं दूसरी तरफ रोमिल अनुपमा का साथ देने के लिए मोर्चा खोल देगा। इस बार अनुपमा रोमिल की मदद से अधिक का पर्दाफाश करने वाली है।