सीरियल 'अनुपमा' में इस समय मातम पसरा हुआ है। हर कोई समर की मौत के बाद रो रहा है। अनुपमा और डिंपल को इस बात को पचा ही नहीं पा रही हैं कि समर अब इस दुनिया में नहीं है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, समर की मौत के बाद अनुपमा खूब रोती है। वहीं परिवार के लोगों के बीच भी हंगामा मच जाता है।
तोषु अपनी मां को संभालने की कोशिश करता है। इस दौरान अनुपमा को याद आता है कि उसने समर से वादा किया है।
अनुपमा फैसला करती है कि वो डिंपल को साथ कभी नहीं छोड़ेगी। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा समर की डेड बॉडी आने का इंतजार करेगी। अनुज वनराज के साथ अस्पताल जाएगा।
यहां पर डॉक्टर अनुज से समर के ऑर्गन डोनेट करने के लिए कहेंगे। वनराज ऐसा करने से साफ इनकार कर देगा। ऐसे में अनुज वनराज को समझाएगा। वनराज समर के ऑर्गन डोनेट करने के लिए राजी हो जाएगा।
समर के ऑर्गन डोनेट करने के बाद अनुज समर की डेड बॉडी को अपने घर ले जाएगा। यहां पर समर को देखकर घर में बवाल हो जाएगा। अनुपमा समर की डेड बॉडी से लिपट जाएगी।
अनुपमा याद करेगी कि समर उसके हाथ की खीर खा कर गया है। अनुपमा फैसला करेगी कि वो अब कभी भी खीर नहीं बनाएगी। अनुपमा डिंपल को रुलाने की कोशिश करेगी।
अनुपमा की बातें सुनकर डिंपल रोना शुरू कर देगी। इसी बीच अनुपमा अनुज से बात करना बंद कर देगी। अनुज अनुपमा की नाराजगी बर्दाश्त नहीं कर पाएगा।
वहीं वनराज अनुज को बर्बाद करने की कसम खाएगा। वनराज दावा करेगा कि अनुज ने समर को मारा है।
वनराज अनुज और अनुपमा के बीच तलाक करवाने की कोशिश करेगा। वहीं अनुपमा सोनू के हाथ धोकर पीछे पड़ने वाली है।