हिंदी टीवी सीरियल "अनुपमा" में ड्रामा कभी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. और वही कहानी में ट्विस्ट के उपर ट्विस्ट आ रहा है.
शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि, समर की आत्मा अनुपमा को नजर आती है. समर को देखते ही अनुपमा रोना शुरू कर देती है.
आज 6 अक्टूबर 2025 के एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुपमा को गांव वाले नवरात्रि उत्सव के पर मंदिर आने के लिए कहते है.
अनुपमा सज धजकर अपने डांस रानी के टीम के साथ गांव के मंदिर में जाती है, वहां पर मौजूद लोग अनु और उनके टीम के साथ फोटो लेने लग जाते है.
वही इस बीच अनुपमा की मुलाकात प्रकाश भाऊ के साथ होती है, जहां पर अनु प्रकाश भाऊ से अच्छे से बता करेगी.
सीरियल में आगे, प्रकाश भाऊ बातों में अनु को धमकने की कोशिश करता है. वही अनु भी उसे तेवर दिखने से पीछे नहीं हटती है.
वही इस बीच शो में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. जहां प्रकाश भाऊ को मौका मालते ही राही को किडनैप कर लेगा.
प्रकाश को भनक लग जाएगी कि अनु उसके खिलाफ साजिश रच रही है. ऐसा होते ही प्रकाश अनु पर शिकंजा कसना शुरू कर देता है.
शो में आगे देखेंगे कि, सोनू और प्रकाश के कनेक्शन के बारे में अनुपमा को पता चल जाएगा. ऐसे में अनुपमा भी प्रकाश से लड़ने का प्लान बनाएगी.
सबसे पहले अनुपमा राही की जान बचाने वाली है. किडनैप हो चुकी राही की वजह से अनुपमा की नींद उड़ जाएगी.
सीरियल में आप आगे देखेंगे कि, जल्द ही अनुपमा के हाथ प्रकाश के खिलाफ सबूत लग जाएंगे. ऐसा होते ही अनुपमा सबसे पहले पुलिस के पास जाएगी.
जल्द ही सोनू और प्रकाश जेल की सलाखों के पीछे होंगे. इस काम को अंजाम देकर अनुपमा अपने घर लौट आएगी.