सीरियल 'अनुपमा' की टीआरपी धड़ाम जा गिरी है। गिरती रेटिंग ने सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स की नींद उड़ा दी है।
यही वजह है जो एक बार फिर से मेकर्स ने सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में बड़े बदलाव करने शुरू कर दिए हैं।
सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने समर को भुलाकर कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा तिपेश के साथ डांस करती है।
तिपेश को देखकर अनुपमा को समर की याद आती है। वहीं दूसरी तरफ मालती अनुपमा को चैलेंज करती है।
बापूजी बा को मालती से दूर रहने की सलाह देते हैं। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नई नौटंकी शुरू होने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा समझ जाएगी कि मालती उसका घर तोड़ने की कोशिश कर रही है।
जल्द ही अनुपमा अनुज के सामने मालती की पोल पट्टी खोलकर रख देगी। इतना ही नहीं अनुपमा मालती को खुद से दूर करने की कोशिश करेगी।
मालती को सबक सिखाने के चक्कर में अनुपमा अपने ही घर का बंटवारा कर बैठेगी। वैसे इस काम में बरखा भी अनुपमा का ही साथ देगी। अनुपमा परिवार के साथ मिलकर मालती की अक्ल ठिकाने लगाएगी।
दूसरी तरफ किंजल को पता चलेगा कि वो लंदन नहीं जा सकती। ये खबर सुनकर किंजल को सदमा लग जाएगा। एक बार फिर किंजल अनुपमा की भली बनने की कोशिश करेगी। तिपेश बार बार डिंपल के करीब जाने की कोशिश करेगा।
किंजल तिपेश को बताएगी कि उसे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इतना सब होने के बाद भी तिपेश डिंपल का पीछा नहीं छोड़ेगा। अनुपमा मालती को घर से निकालने के लिए एक बड़ा प्लान बनाएगी।
अनुपमा मालती को उसका गुरूकुल वापस दिलवा देगी ताकि वो कपाड़िया हाउस से चली जाए। हालांकि इस बार मालती अनुपमा के जाल में नहीं फंसेगी। मालती अनुज के घर से जाने से ही इनकार कर देगी।