टीवी शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्रैक लेकर आने वाले हैं। शो में अनुज और अनुपमा के मिलने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा के साथ होती है, जहां पूरा शाह परिवार जश्न के माहौल में डूबा होता है।
अनुपमा की मां कांता उसे अच्छे से सजाती है क्योंकि वो लंबे समय बाद अनुज से मिलेगी। घर में किंजल, काव्या मिलकर डांस करते हैं। अनुज भी अनुपमा से मिलने के लिए बेकरार है।
छोटी अनुज से कहती हैं कि आपने मम्मी के लिए कोई गिफ्ट लिया। अनुज और अनु की तैयारियां देखकर माया को जलन महसूस होती है। वो अनुज को रोकने की कोशिश करती है।
लेकिन अनुज उसकी बात नहीं मानेगा। माया की पागलपन को रोकने के लिए उसे थप्पड़ मार देता है। घर में अनुज और अनुपमा की वापसी से अंकुश बहुत खुश होता है।
लेकिन बरखा और अधिक को लगता है कि उनसे सब कुछ एक बार फिर छीन लिया गया है। बरखा अधिक के कान भरते हुए कहती हैं कि ये सब पाखी की वजह से हो रहा है।
पाखी भी अपनी मां अनुपमा की तरह है जिसे अपने पति से ज्यादा परिवार की चिंता है। अधिक और पाखी के बीच जमकर झगड़ा होता है। अधिक गुस्से में पाखी पर हाथ उठा देगा।
अधिक की इस हरकत की वजह से पाखी अपना घर छोड़कर आ जाती है और इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लेती है।
दूसरी तरफ वनराज काव्या से कहता है कि मैं इस शादी में नहीं रहना चाहता हूं तुम मेरा घर छोड़कर चली जाओ। काव्या घर छोड़कर जाने से मना कर देती है।
काव्या के घर छोड़ने की बात पर किंजल कहती हैं कि वो भी अपनी बेटी परी के साथ चली जााएगी। शो में बहुत सारा ड्रामा होने वाला है। मेकर्स जल्द शो में लीप लेकर आने वाले हैं।