रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग बढ़ाने के लिए मेकर्स ने सबसे बड़ा दांव खेला है। दरअसल, शो से माया का किरदार खत्म हो चुका है। बीते दिन 'अनुपमा' के एपिसोड में देखने को मिला कि माया अनुपमा को बचाने के चक्कर में खुद ट्रक के सामने आ जाती है और अनुपमा को धक्का दे देती है।
वह वहां से हटती, इससे पहले ही ट्रक माया को टक्कर मार देता है। माया को अपनी आंखों के सामने मरता देख अनुपमा और अनुज सहम जाते हैं।
'अनुपमा' के सेट से एक वीडियो निधी शाह ने अपने इंस्टाग्राम एकांट से शेयर किया है, जिसमें उनके साथ-साथ सुधांशु पांडे, आशीष मेहरोत्रा, अल्पना बुच, मदालसा शर्मा और मुस्कान बामने 'माकेबा' सॉन्ग पर डांस करते नजर आए।
निधी शाह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "थोड़ा बहुत पागलपन और थोड़ा बहुत शोर। बहुत ज्यादा प्यार। शाह परिवार में।" उनका यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
निधी शाह के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "माया की मौत की खुशी मनाते हुए सब।" वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "हमें पता था कि माया के मरने की सबसे ज्यादा खुशी शाह परिवार को ही होने वाली है।"
एक यूजर ने अनुपमा को याद करते हुए लिखा, "बताओ माया की मौत पर ये लोग नाच रहे हैं। अब अनुपमा कहां गई।"
निधी शाह के अलावा रुपाली गांगुली ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कांता मां के साथ डांस करती नजर आई।
रुपाली गांगुली ने लिखा, "बिना रिहर्सल किये, बिना तालमेल के, अनुपमा के अमेरिका जाने पर जोशी परिवार की खुशी।" गाने में रुपाली गांगुली अपने दोनों को-स्टार्स के साथ गरबा करते हुए भी दिखाई दीं।
एक यूजर ने रुपाली के वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, "माया नाम का किरदार खत्म होने पर मुझे भी ऐसे ही खुशी हुई थी।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बिल्कुल जबरदस्त।"