जमाई बन अनुपमा-राही को टॉर्चर करेगा ये शख्स, सीरियल में आएगा ये जबरदस्त मोड़

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि राही तक पहुंचने के लिए दिवाकर पाखी को जरिया बनाने वाला है.
पाखी को प्रपोज करते ही दिवाकर शादी की तैयारी कर देगा. वहीं बुढ़ापे में प्यार मिलने की वजह से पाखी पागल हो जाएगी.
पाखी को समझ ही नहीं आएगा कि दिवाकर उसे बेवकूफ बना रहा है. पाखी को लगेगा कि जल्द ही ईशानी को उसका एक और बाप मिल जाएगा.
इसी बीच अनुपमा अहमदाबाद वापस आने वाली है. अहमदाबाद में अंश अनुपमा का स्वागत करने वाला है.
शो में आगे देखेंगे कि परिवार के लोग अनुपमा का भव्य स्वागत करेंगे. इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि दिवाकर उसके घर में घुस गया है.
दिवाकर को देखकर अनुपमा का पारा हाई हो जाएगा. अनुपमा दिवाकर को अपने घर से बाहर निकालने की कोशिश करेगी.
इसी बीच पाखी अनुपमा पर भड़क जाएगी. पाखी अनुपमा को बताएगी कि दिवाकर तो उसका होने वाला दामाद है.
ये बात सुनकर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे. अनुपमा पाखी को बताएगी कि कैसे दिवाकर पाखी के पीछे पड़ा था.
ऐसे में वो पाखी के कैसे प्यार कर सकता है. हालांकि इस बार भी पाखी अनुपमा की एक बात नहीं सुनेगी.