सीरियल 'अनुपमा' ने एक बार फिर से सफलता के झंड़े गाढ़ दिए हैं। सीरियल 'अनुपमा' में समर की मौत होते ही कहानी में बड़ा बदलाव आ गया है।
जहां एक तरफ सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग बढ़ गई है वहीं फैंस भी इस शो पर फिर से ध्यान देने लगे हैं।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, समर जाने से पहले अनुपमा को अपनी आखिरी इच्छा बताता है।
इतना ही नहीं समर अलविदा कहने से पहले अपनी मां के हाथ से खीर खाता है। इसी बीच अनुज अनुपमा के पास पहुंच जाता है।
अनुज अनुपमा को समर की मौत की खबर देता है। ये बात सुनकर अनुपमा भड़क जाती है। अनुपमा अनुज की किसी बात पर यकीन ही नहीं करती है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नया ड्रामा शुरू होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा को समर की मौत का सच बताएगा। सच जानते ही डिंपल और अनुपमा दोनों ही बेहोश हो जाएंगी।
परिवार के लोग अनुपमा और डिंपल को संभालेंगे। वहीं बा भी रोना शुरू कर देगी। होश आते ही अनुपमा तोषु को समर समझेगी। तोषु अनुपमा को बताएगा कि समर की जान कैसे गई।
दूसरी तरफ अनुज और वनराज हॉस्टिपल से समर की लाश लेने जाएंगे। घर में समर की वजह से मातम छा जाएगा। वहीं अनुपमा खुद को अपने कमरे में बंद कर लेगी।
अनुपमा अनुज से बात करना बंद कर देगी। अनुपमा वनराज के सारे आरोपों को सही मानकर बैठ जाएगी। ऐसे में अनुज अनुपमा से बात करने की नाकाम कोशिश करेगा।
समर का अंतिम संस्कार करने के बाद अनुपमा सदमे में चली जाएगी। अनुपमा फैसला करेगी कि वो अपने बेटे के कातिलों को सजा देकर रहेगी।
ऐसे में अनुपमा सोनू और उसके परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल देगी। हालांकि बेटे को इंसाफ दिलाने के चक्कर में अनुपमा अपनी शादीशुदा जिंदगी को तबाह कर बैठेगी।