रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है।
मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में इस हफ्ते में अनुज और अनुपमा के रीयूनियन से पहले बहुत सारा ड्रामा होने वाला है।
आज के एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा और भैरवी के अपने साथ रखती हैं। अगली सुबह भैरवी उठकर सब्जी का ठेला लगाने चलाती हैं। अनुपमा भैरवी से कहती हैं कि वो जब तक चाहे अनुपमा के साथ रह सकती हैं।
भैरवी किसी भी तरह की मदद लेने से इंकार कर देती है। भैरवी के स्वाभिमान को देखते हुए अनुपमा कहती हैं कि वो उसकी सब्जी बेचने में मदद कर देती है। भैरवी मान जाती है। दूसरी तरफ अनुपमा से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड होता है।
अनुज अनुपमा को मैसेज करता है और तैयार रहने के लिए कहता है। अनुज का मैसेज पढ़कर अनुपमा बेहद खुश हो जाती है। अनुपमा की मां कांता को यकीन नहीं होता है। वो अनुज को कॉल करती है और कहती हैं क्या तुम सच में अनुपमा को लेने आ रहे हो।
अनुज से बात करके कांता को विश्वास हो जाता है। अनुपमा अपने ससुराल जाने के लिए तैयार होती है। दोनों एक- दूसरे से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
माया अनुज को जाने नहीं देना चाहती हैं इसलिए वो कमरे का दरवाजा बंद कर देती हैं। इतना ही नहीं वो अनुज का पासपोर्ट भी रख लेती है।
माया का पागलपन देख अनुज के सब्र का बांध टूट जाएगा। माया अनुज को पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार हो जाती हैं। इसकी वजह से अनुज और अनुपमा नहीं मिल पाएंगे।
अधिक और पाखी में अनुज और अनुपमा को लेकर काफी झगड़ा होता है। अधिक के व्यवहार को देखते हुए वनराज काफी परेशान हो जाता है।
उसे लगता है एक बार फिर उसकी बेटी का घर टूट जाएगा। दूसरी तरफ काव्या वनराज को समझाती है कि वो अनुपमा का पीछा करना छोड़ दे।